होटल कारोबारियों ने भरी हुंकार

होटल कारोबारियों ने भरी हुंकार

होटल कारोबारियों ने भरी हुंकार, उत्पीड़न के खिलाफ होटल कारोबारियों ने हुंकार भरी है। मेरठ मंडप एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मनोज गुप्ता की अध्यक्षता व विपुल सिंगल के नेतृत्व में एडीएम सिटी  दिवाकर सिंह से भूगर्भ जल दोहन के नाम पर होटल, विवाह मंडप, रिसोर्ट व गेस्ट हाउस व्यवसाइयों का उत्पीड़न ना किए जाने के संबंध में मिला। विपुल सिंहल ने बताया कि पता चला है कि  जिलाधिकारी ने   एडीएम सिटी नेतृत्व में चार अफसरों की समिति गठित की गई है जो मेरठ के प्रत्येक होटल, विवाह मंडप, रिजॉर्ट एवं गेस्ट हाउस की जांच करेगी। जांच का दायरा भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन तथा उसके दुरुपयोग पर केंद्रित होगा। संज्ञान में लाया गया कि मेरठ में किसी भी होटल, विवाह मंडप, रिजॉर्ट एवं गेस्ट हाउस में किसी भी प्रकार का अंधाधुंध दोहन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है न ही किसी प्रकार का दुरुपयोग भूगर्भ जल का उनके कर्मचारी द्वारा किया जाता है। मेरठ शहर में इन्ही होटल, विवाह मंडप, रिपोर्ट में समय-समय पर लोगों को भूगर्भ जल बचाने तथा ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग के उपायों और उनसे किस प्रकार भूगर्भ जल का स्तर बढ़ाया जा सकता है की सेमिनार/ गोष्ठी समय-समय पर पिछले कई वर्षों से होती चली आ रही है। नेट वे अन्य अभिलेखों में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 85 प्रतिशत पानी खेती में इस्तेमाल होता है, 10 से 12 प्रतिशत पानी इंडस्ट्री द्वारा उपयोग किया जाता है तथा मात्र 3 से 5% पानी घरेलू वह इस प्रकार के संस्थाओं द्वारा उपयोग में लाया जाता है। निवेदन किया कि जहां पानी का इस्तेमाल अधिक संख्या में होता है जैसे खेतीबाड़ी में, उन जगाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आवश्यकता है इस बात पर ध्यान देने की कि जिन जगहों पर भूगर्भ जल का स्तर कम होता जा रहा है वहां पर किस प्रकार की खेती को प्रोत्साहन दिया जाए तथा किस प्रकार की खेती जो पानी का इस्तेमाल ज्यादा करती है उस खेती को करने से लोगों को रोका जाए तभी हम भूगर्भ जल के स्तर को गिरने से रोक सकेंगे तथा बरसात के दिनों में पानी को भू- गर्भ तक पहुंचा कर इसका स्तर भी बढ़ाने का काम कर सकेंगे।  एनजीटी के आर्डर के माध्यम से हमारे व्यापारी को परेशान अथवा उसका उत्पीड़न ना किया जाए।   इस मौके पर मेरठ मण्डप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, चेयरमैन सुबोध गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गिरीश मित्तल, नमन अग्रवाल ,श्री कृष्ण गुप्ता , रेनु सत्संगी आदि मौजूद रहे। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *