जेलर के हमलावर दबोचे, मामूली सी बात पर जेलर पर जानलेवा हमला करने वाले दबोच लिए गए हैं। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। सहारनपुर के देवबंद में जेलर पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मिलाई से इंकार करने पर आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों के पास से दो बाइक और दो तमंचे बरामद हुए है। इस बीच पुलिस सभी आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार रात जेल परिसर में टहल रहे देवबंद उपकारागार के जेलर रीवन सिंह व उनके साथ मौजूद जेल वार्डरों पर फायरिंग कर दी गई थी। जेलर के हमलावर दबोचे, जेलर और वार्डरों ने पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई थी। जेलर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज किया था। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें घटना का पर्दाफाश में जुटी थी। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में क्षेत्र के गांव रनखण्डी निवासी लविश, सचिन व पंकज और जखवाला निवासी दीपांशु व विशू है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि लविश पुत्र वीरेंद्र निवासी रनखंडी जेल में 2019 से बंद अपने चाचा नीतू से मिलाई के लिये 10 मार्च को दिन में 12 बजे अपने गांव के दो लड़कों के साथ गया था। सिपाही द्वारा मिलने से मना करने पर लविश ने सिपाही से बहस की। सिपाही ने इसे वापस भेज दिया। जिससे नाराज होकर लविश रात 8 बजे अपने साथियों के साथ पहुंचा और हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र