जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, जैन धर्म में अष्टह्निका महापर्व का बड़ा ही महत्व है। ज्यादातर सभी जैन मंदिरों में इन आठ दिनों विशेष पूजा अर्चना कर विधान भी किए जाते है। वैसे तो ये पर्व वर्ष मई तीन बार आता है पर फागुन माह की अष्टहानिका पर्व का विशेष महत्व है।
गुरूवार 10 मार्च को असौड़ा हाउस स्थित जैन मंदिर में इस अवसर पर आठ दिनों के लिए श्री भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया गया जिसमे सभी भक्तो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज की शांति धारा करने का परम सौभाग्य श्री अनिल जैन दवाई वाले बेगम बाग व श्री दिनेश जैन मुजफ्फर नगर वालो को प्राप्त हुआ । जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, इस अवसर पर श्री रमेश चंद जैन श्री सुभाष चंद जैन श्री अजय जैन श्री संजय जैन श्री राजपियुष जैन , मनोज जैन , प्रतीक जैन, अमित जैन, रूपक जैन, आभा जैन , सारिका जैन आदि भक्त गण उपस्थित रहे । @Back To Home
