जयंत होंगे राज्यसभा में गठबंधन का चेहरा

जयंत होंगे राज्यसभा में गठबंधन का चेहरा

जयंत होंगे राज्यसभा में गठबंधन का चेहरा, यदि सब कुछ ठीक रहा तो रालोद मुखिया जयंत चौधरी राज्यसभा में सपा-रालोद गठबंधन का चेहरा होंगे। बताया गया है कि जयंत को राज्यसभा में भेजने की पहल खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने की है। अब इसके लिए गुणा भाग जुटाया जा रहा है। दरअसल सारी कवायद साल 2024 को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वेस्ट यूपी की गन्ना बैल्ट में मिली सफलता से गठबंधन खसतौर से सपाई नेता खासे उत्साहित हैं। । रालोद के हिस्से में आठ विधानसभा सीटें हैं, बाकी वोट सपा के खाते से पूरी की जाएंगी।  प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 111, रालोद ने आठ और सुहैल देव भारतीय समाजवादी पार्टी ने छह सीटें जीती हैं। गठबंधन की कुल 125 सीटों के जरिए सबसे बड़ा विपक्षी दी है। प्रदेश में राज्यसभा की 31 सीटें हैं, जिनमें जून माह में कुछ सीटें खाली होने जा रही है। ऐसे में जून-जुलाई में राज्यसभा के चुनाव होंगे, जिनके जरिए गठबंधन के बड़े चेहरों को सदन का हिस्सा बनाया जाएगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने ने इनकार कर चुके रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह को इस बार राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है। दरअसल जयंत को राज्यसभा में भेजकर प्रयास लोकसभा चुनाव के मददे नजर भाजपा समेत तमाम दलों को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी कि गठबंधन में कोई भी नुकसान में नहीं है। इसके पीछे गठबंधन के विस्तार की संभावना विशेषज्ञ तलाश रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया जा सके। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *