कारोबारी के लूट का खुलासा शीघ्र

कारोबारी के लूट का खुलासा शीघ्र

कारोबारी के लूट का खुलासा शीघ्र, सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की पाश कालोनी अहमदबाग में पेंट व्यापारी के घर में घुसकर लूट करने वाले बदमाशों की गर्दन तक पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं। कारोबारी के यहां लूट का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा। दो बदमाशों को सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर चिन्हित कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में एसएसपी सहारनपुर ने तीन टीमों को लगाया है। जिसमें सर्विलांस, एसओजी और थाना पुलिस शामिल है। तीनों टीमों को दबिश के लिए रविवार की रात से ही निकाला हुआ है। वहीं, एसएसपी आकाश तोमर का दावा है कि दो से तीन दिन के अंदर इस घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। रविवार की रात ही एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले में तीनों टीमों के साथ बैठक की। सभी को निर्देश दिए कि जल्द यदि घटना का राजफाश नहीं हुआ तो इस मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर सकता है। पुलिस सूत्रों की माने तो एक टीम को हरियाणा के यमुनानगर में भेजा गया है। वहीं, सर्विलांस और एसओजी को मेरठ निकाला गया है। इसके अलावा थाना पुलिस की एक टीम को शहर के होटलों में तलाशी के लिए लगाया हुआ है। रविवार की रात भी पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसके अलावा होटलों में भी बदमाशों की तलाश की गई।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश लूट करने के बाद रेलवे स्टेशन की तरफ भागे हैं। इसलिए अनुमान है कि बदमाशों ने पहले से ही रेकी की हुई थी। कैसे वारदात को अंजाम देकर शहर से बाहर निकलना है। हालांकि पुलिस के पास जो बदमाशों के फोटो आए हैं। वह बदमाश सहारनपुर के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, नौकरों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है, क्योंकि पुलिस को शक है कि कोई अपना ही भेदी हो सकता है। जिसे पता था कि घर में कैश और ज्वैलरी मिल सकती है।

@Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *