कठोर शर्तों के साथ नवनीत व पति को बेल, मुंबई की सेशन कोर्ट ने कठोर शर्तों के साथ सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति रवि राणा को बेल दे दी है। उन्हें कहा गया है कि इस मामले से संबंधित किसी भी बात को लेकर मीडिया में बयानबाजी नहीं करेंगे। सबूतों से छेडछाड नहीं की जाए साथ ही इस मामले की जांच में पुलिस जब भी तलब करेगी हाजिर होना होगा। ऐसी ही कई शर्तों बेल से पहले अदालत ने जमानत की अर्जी स्वीकार करते हुए जोड दी हैं। साथ यही सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि जिस मामले को लेकर जेल जाना पडा है आइंदा ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवनीत राणा और रवि राणा बीते 23 अप्रैल से जेल में बंद हैं। इस सारे फसाद की जड की यदि बात की जाए तो उन्होंने मुंबई के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करने का एलान किया था। उसके बाद से टकराव सरीखे हालात हो गए। लंबे घटनाक्रम के बाद मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया। नवनीत व रवि को जेल भेजे जाने के मामले को लेकर जमकर राजनीति हुई। कई दिन हंगामा होता रहा। वहीं जेल जाने के बाद राण दंपत्ति बैक फुट पर आ गए। वो लगातार बेल के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन कानूनी लडाई में उनकी एक न चली। लेकिन बुधवार का दिन राणा दंपत्ति के लिए राहत भरी खबर लेकर आया।