केजरीवाल का दिल्ली को होली गिफ्ट, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब राज्य में पार्टी की सरकार बनने से गदगद हैं। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने दिल्लीवासियों को होली गिफ्ट दिया है। दिल्लीवासियों को मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली का फायदा बिना किसी परेशानी के लगातार मिलता रहेगा। दिल्ली सरकार ने अगले साल भी बिजली माफ और हाफ की सुविधा जारी रखने की पूरी तैयारी कर ली है। मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली के लिए दिल्ली सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए बजट में 3,200 करोड़ रुपये प्रविधान करने जा रही है। इस प्रस्ताव में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी देने की बात कही गई है। सूत्रों के अनुसार, ऊर्जा विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली पर 3,250 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसको बजट में शामिल करने के लिए भेज वित्त विभाग को भेज दिया गया है। यह आकलन तीनों डिस्काम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और छावनी एरिया में आने वाले बिजली बिलों के आधार पर किया गया है। विभाग की ओर से सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ 27.73 लाख परिवारों तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, 200-400 यूनिट तक बिजली सब्सिडी का लाभ 15.5 लाख परिवारों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। इस तरह 54.5 लाख घरेलू बिजली कनेक्शनों में से करीब 43 लाख बिजली कनेक्शन इसके दायरे में आएंगे। सरकार ने 2021-22 के बजट में मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली के लिए 3,090 करोड़ रुपये का प्रविधान किया था जिसे बाद में संशोधित बजट अनुमान में बढ़ाया गया था। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र