कहीं जान ली तो कहीं जान दे दी, रंगोत्सव पर ऐसा नहीं कि सब कुछ अच्छा ही रहा। कुछ बुरी खबरें भी सुनने को मिलीं। मवाना में होली की पार्टी में दोस्ताें ने ही प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर जान ले ली तो मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीरगेट इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर गोली मारकर जान दे दी। सरधना के दबथुवा में होली पर शराब पीकर पोते ने बाबा की ईटों से पीट-पीटकर जान ले ली। मवाना थाना क्षेत्र के ढिकोली कॉलोनी निवासी सुनील कुमार (32 साल) तेजपाल खेती करने के साथ प्रोपर्टी डीलर भी था। शुक्रवार को सुनील ने अपने दोस्तों के साथ होली खेली थी। बताया गया गया शराब पार्टी भी चली। होली को लेकर सुनील का विवाद हो गया। जहां सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी। आसपास के लोग सुनील को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मरने वाले युवक के परिजनों ने एसपी देहात से की की दोस्तों ने हत्या की है। शाम के समय सुनील को बुलाया गया था। साजिश के तहत हत्या की है। परिजनों ने पुलिस को बताया की आरोपी एक से ज्यादा हैं। तमंचे से गोली मारकर हत्या की है। प्रोपर्टी डीलिंग को लेकर भी विवाद हो सकता है। पुलिस का कहना है की ढिकोली पहले गांव होता था। लेकिन अब यह क्षेत्र मवाना कस्बे में आता है। कॉलोनी के कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। ढिकोली कॉलोनी में शराब पार्टी के दौरान सुनील पुत्र तेजपाल की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों ने एसपी देहात को अपने बयान में बताया कि घटना को अंजाम देने वाला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर का रहने वाला है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। होली को लेकर ही विवाद होना बताया है। इसके अलावा सरधना के गांव दबथुवा में होली के दिन शराब के नशे में आपसी कहासुनी होने के बाद पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा निवासी अशोक वाल्मीकि पुत्र समय सिंह अपने के पोते के साथ घर में बैठे शराब पी रहा था। शराब पीते पीते उन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सागर अपने रिश्ते के बाबा को ईंट से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपित सागर शराब के नशे में ज्यादा धुत था। घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। @Back To Home
कहीं जान ली तो कहीं जान दे दी
