खुद का रखें ख्याल-डाक्टर हैं हड़ताल पर, राजस्थान के दौसा इलाके में पुलिस प्रशासन की प्रताड़ना से परेशान होकर दूसरों की जिदंगी बचाते-बचाते खुद की जिंदगी खत्म करने को मजबूर होने वाली डा. अर्चना शर्मा की मौत के जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व इस पूरे प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों को कठोर सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर आईएमए मेरठ की अपील पर जनपद भर के डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे। यह पूरा मामला उपचार के दौरान एक मरीज की मौत का है। राजस्थान के दौसा इलाके में इस मामले को लेकर डा. अर्चना शर्मा को पुलिस प्रशासन ने इस कदर प्रताड़ित किया कि उन्हें अपने सुसाइट नोट में लिखना पड़ा की डाक्टरों का उत्पीड़न करना बंद कीजिए। इसी मामले को लेकर आईएमए सभागार में गुरूवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक हुई। अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डा. रेनू भुगत ने की। संचालन अनुपम सिरोही ने किया। डा. रेनू भगत ने कहा कि यह बेहद दुखद व दिल को चीर देने वाला है कि कोई डाक्टर मौत को गले लगाने से पहले सुसाइट नोट में लिखे की डाक्टरों को प्रताड़ित करना बंद कीजिए। आईएमए की सीनियर डा. वीरोत्तम तोमर ने इसको शर्मनाक बताया। डा. उमंग अरोरा ने कहा कि यह असहनीय है। आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान ने कहा कि देश भर के चार लाख से ज्यादा आईएमए के चिकित्सक इस मामले में एक साथ हैं। सभी चाहते हैं कि डा. अर्चना शर्मा को इंसाफ मिले। @Back To Home