क्रांति के इतिहास पर चर्चा

क्रांति के इतिहास पर चर्चा, साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, ने आधुनिक विश्व की क्रान्तियों के इतिहास में आज के दिन ऐतिहासिक महत्त्व रखता है। क्योकि 165 वर्ष पहले 1857 ई. में 23 अप्रैल, के ही दिन अंग्रेजी हुकुमत को उखाड़ने के लिए बड़ा कदम उठा था। कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने अमृत महोत्सव वर्ष के आयोजनों में इस महत्वपूर्ण आयोजन की स्वीकृति दी है। ‘क्रान्तिधरा मेरठ से लालकिला दिल्ली तक पैदल मार्च’’ के लिए 165वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अज्ञात एवं अल्पज्ञात शहिदों/हुतात्माओं/स्वतन्त्रता सेनानियों की यादोें को तरोताजा करेगें। आजादी के अमृत महोत्सव को 23 अप्रैल, 1857 को मेरठ में भारतीय सैनिकों द्वारा कारतूस के प्रयोग से मना करने पर 85 सैनिकों को बन्दी बना लिया गया था, के विषय में साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के समन्वयक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो0 विघ्नेश कुमार ने होने वाली जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर इतिहास विभाग की प्रो0 आराधना ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती और नाना साहब क्रांन्ति की योजना बनाने मेरठ आए और कमल से सीख के कीचड़ में रहते हुए वह खिलता है इसी प्रकार हमें अंग्रेजो से मुक्ति व अपना उत्थान करे। यह 1857 की क्रान्ति में लोगों की नीति थी। प्ररेणा थी। इसी क्रम में इतिहास विभाग की प्रो0 अजय विजय कौर ने कहा कि 1857 की क्रान्ति के विषय में बताया के उस समय जो भारतीय सेना थी उसे काली पलटन व जो अंग्रेजो की सेना थी उसे सफेद पलटन कहते थे। 1857 की क्रान्ति की योजना औघड़नाथ मंदिर में बनाई जाती थी, वहाँ भारतीय सेना के लोग आते थे इसलिए औधड़नाथ मंदिर की काली पलटन का मंदिर कहा जाता है। इसी क्रम के साथ ही डॉ0 जीनत जै़दी (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, बुलन्दशहर) ने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि पैदल यात्रा के विषय में बताया। उसकी व्यवस्था और किस तरह कार्यक्रम की शुरूआत होगी और किस तरह हम पैदल यात्रा करेंगें उस विषय में अवगत कराया। डॉ0 योगेश कुमार, डॉ0 अपेक्षा चौधरी (आई. एल. एस.) के साथ ही दीपक, शालिनी, कमलकान्त सहित छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *