करोड़ों के माल समेत गायब, हजारों का टैक्स बचाने को करोड़ों का माल गंवा दिया। माल गंवाने के बाद भी मुकदमा दर्ज करने के नाम से पीछे हट रहे हैं। पूरा मामला सहारनपुर के कारोबारियों से जुड़ा है। पहले पुत्र अब पिता की हत्या, रंजिश के चलते पहले करीब दो साल पहले पुत्र और अब पिता की हत्या कर दी गयी है। कांशीराम कालोनी निवासी नसीम खुरपा करीब 10 दिन पहले चार ट्रकों को लेकर दिल्ली कई व्यापारियों का माल लेने के लिए गया था। आरोपत को दिल्ली से चार ट्रकों में मोटर पार्टस, ऑटो पार्टस, हौजरी मशीनरी पार्टस, कॉस्टमेटिक और परचून का सामान लाना था। जब वह कई दिन तक भी नहीं आया और उसका मोबाइल भी स्वीच आफ हो गया तो व्यापारियों ने पहले मौखिक पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने भी उसकी तलाश की, लेकिन नसीम खुरपा का कोई सुराग नहीं मिला है। करोड़ों के माल समेत गायब, वहीं नसीम के साथ गए नईम व नदीम अहमद नाम के भी दोनों युवक गायब हैं। व्यापारियों का कहना है कि ट्रकों में ढाई से चार करोड़ रुपये का माल था। इस मामले में नुमाईश कैंप निवासी सनी गुलाटी ने जनकपुरी थाने में नसीम खुरपा, नईम और नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सनी गुलाटी का कहना है कि कई व्यापारियों का माल लेकर आरोपित फरार हुआ है। जिसमें उसका भी 12 लाख रुपये का माल है। ट्रांसपोर्टनगर में जिस सनी गुलाटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसका माल बिना टैक्स चोरी के दिल्ली से आ रहा था, लेकिन कुछ व्यापारियों ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। सूत्रों का कहना है कि यह व्यापारी टैक्स चोरी करके माल दिल्ली से ला रहे थे। बता दें कि ट्रांसपोर्टनगर में काफी समय से टैक्स चोरी का धंधा चल रहा है। जिसमें सरकारी विभाग के भी कुछ अधिकारी शामिल है। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र