कुछ चटपटा हो जाए

कुछ चटपटा हो जाए

कुछ चटपटा हो जाए, घर बैठे अगर आप अपनी पसंद के ठेले से चाट या मोमो खाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा अब आप घर बैठे ऑनलाइन पा सकते हैं। बड़ी दुकानों की अपेक्षा यह सस्ता भी होगा और आपके घर पर जल्द पहुंचेगा भी। स्ट्रीट फूड वेंडरों को ऑनलाइन बाजार उपलब्ध कराने के लिए स्वीगी और जोमैटो से जोड़ने का काम किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में आने वाले ऐसे स्ट्रीट फूड वेंडरों का कारोबार बढ़ाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। नगर विकास विभाग का मानना है कि ऐसे कारोबारियों को ऑनलाइन प्लेट फार्म मिलने के बाद उनकी आय में बेहतर इजाफा होगा। हर माह 15 करोड़ डिजिटल लेनदेन: नगर विकास विभाग ने शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना के दायरे में आने वाले दुकानदारों से हर माह 15 करोड़ रुपये डिजिटल लेन-देन का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसके लिए 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाए। इस योजना में जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी जाए। देश के शहरी क्षेत्रों में कई ठेलों और फुटपाथ पर काफी जायकेदार सामान बिकता है। मगर इसका प्रचार-प्रसार न होने की वजह से इनकी आय बहुत ही सीमित होती है। पीएम स्वनिधि योजना में ऐसे दुकानदारों को ई-कामर्स प्लेट फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें स्वीगी और जोमैटो के माध्यम से ऑनबोर्ड कराया जाएगा। इस काम में निकाय के कर्मचारी मदद करेंगे। पटरी दुकानदारों को डीजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कैसे वे पैसे का ऑनलाइन लेनदेन करें। ई-कॉमर्स पर आने के बाद ऐसे दुकानदारों को ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी होना जरूरी होगा। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *