एलएलआरएम मेडिकल में बदइंतजामी पर हंगामा, मेडिकल प्रशासन पर बरसे विनीत चपराना, सीसीयूएस के सीनियर छात्र नेता विनीत चपराना ने इलाज के लिए मेडिकल आने वाले मरीजों की दुर्दशा पर कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त हुए मेडिकल प्रशासन को हालात न सुधारे जाने पर बड़े आंदोलन का सामना करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर उन्होंने मेडिकल प्रशासन के समक्ष दर्जनों समर्थक छात्रों के साथ जमकर हंगामा भी किया। विनीत चपराना इस बात से नाराज थे कि सरकार द्वारा करोड़ों का खर्च किए जाने के बाद भी मेडिकल पुरसाहाल नहीं। ओपीडी में मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था तक नहीं। ओपीडी में आने वाले मरीज घंटों खड़े रहने को मजबूर हैं। इससे उनमें संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है। मरीजों के बेड के पास गंदगी पसरी रहती है। मानक तय होने के बाद भी मरीजों को पौष्टिक भोजन तक नहीं दिया जाता। उन्होंने मरीजों के भोजन व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त से भोजन व्यवस्था की जांच भी कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पहले भी भोजप की व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इसकी जांच कराया जाना बेहद जरूरी है। निशुल्क दावा के मेडिकल प्रशासन के दावे को भी एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कमिशन के चक्कर में मेडिकल के डाक्टर जानबूझ कर स्टोर की दवाएं लिख रहे हैं। मेडिकल के गेट पर दलाल सक्रिय हैं, जो भी मरीज आता है उसको सेटिंग कर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा देते हैं। यह सब मेडिकल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। इसके किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाता। हंगामा करते समर्थक प्राचार्य कक्ष में दाखिल हो गए। उनकी कुर्सी हिला दी। हालांकि प्राचार्य उस वक्त कक्ष में नहीं थे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। @Back To Home
एलएलआरएम मेडिकल में बदइंतजामी पर हंगामा
