लौट रहा है कोरोना रहे सावधान, टेस्टिंग की रेटिंग में सिस्टम व स्वास्थ्य विभाग के स्तर से जबरदस्त कमी और लोगाें द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग को लेकर लापरवाही ने काेरोना को दावत दे दी है। डब्लूएचओ ने भारत समेत दुनिया के कई देशों को सावधान रहने को कहा है। (coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है। भारत में भले ही तीसरी लहर कमजोर हो गई है, लेकिन दुनिया का कुछ देशों में एक बार फिर कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बाच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) की ओर से भी बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी की है कि, अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है। यही नहीं WHO ने ये भी बताया है कि दोबारा दुनिया के किन देशों में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने वाले हैं। बता दें कि भारत में फिलहाल कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। रोजाना 4 हजार से कम नए केस सामने आ रहे हैं। जबकि कोविड से मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के चलते भारत भी कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट पर है। हालांकि फिलहाल देश में कोरोना की रफ्तार काफी सुस्त है। इसकी सबसे बड़ी वजह वैक्सीनेशन और जागरूकता को बताया जा रहा है। हालांकि सरकार किसी भी कीमत पर ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना के हालात पर नजर बनाए रखें वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि, जून में भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर दस्तक दे सकती है। कोरोना की नई लहर के पीछे Omicron के सब वैरिएंट BA.2 को जिम्मेदार बताया जा रहा है। खास बात यह है कि ये अब तक के ओमिक्रॉन के सभी वैरिएंट में सबसे ज्यादा खतरनाक है। इसकी आर वैल्यू में 12 बताई जा रही है। यानि BA.2 वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 12 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसके अलावा इजरायल में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट भी पाया गया है। इस वैरिएंट के दो मामले दर्ज हुए हैं। बताया गया है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट कोविड-19 (Covid-19) के सब-वेरिएंट, BA.1 और BA.2 से बना है। फिलहाल इस वेरिएंट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इजरायल ने कहा है कि ये ज्यादा खतरनाक नहीं है। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र