महिला की हत्या कर शव जलाया, मेरठ में शुक्रवार की सुबह एक महिला का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जिसोरी के जंगल में हरनाथपुर रोड पर सड़क किनारे ट्यूबवेल पर शुक्रवार सुबह एक महिला का जलता हुआ शव मिला है। शव जलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, घटना की पर पहुंची। पुलिस ने शव में लगी आग को बुझाया और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला की हत्या कर शव जलाया, घटना की सूचना पर सीओ किठौर और एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे और मोका मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर अधजले शव को मोर्चरी भेज दिया। वहीं मुंडाली थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने इस बारे में बताया कि सुबह छह बजे तक शव में आग जल रही थी, जिससे लगता है कि घटना सुबह करीब 4 बजे के आसपास की है। मृतका महिला की उम्र करीब बीस साल है। महिला के गले में रस्सी बंधी थी जिससे साफ है की पहले उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। फिर उसकी पहचान मिटाने को उसमें आग लगा दी गई। पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा। @Back To Home