मंडप कारोबारियों संग विधायक की होली

मंडप कारोबारियों संग विधायक की होली

मंडप कारोबारियों संग विधायक की होली, कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंडप कारोबारियों के साथ होली खेली। इस मौके पर एसोसिएशन ने शानदार जीत दर्ज कराने पर अमित अग्रवाल का शानदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सात फेरे के विपुल सिंहल ने किया। बाई पास रोड स्थित बिग बाइट रिजॉर्ट में होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता  ने की व संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अमित अग्रवाल  विधायक मेरठ कैंट रहे।  विधायक अमित अग्रवाल का पटका पहनकर व चंदन का टीका लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। होली के अवसर पर कलाकारों द्वारा सुदामा प्रसंग, सत्यधामा रुक्मणि प्रसंग व भगवान श्री कृष्ण की फूलो की होली खेली गयी। विधायक  अमित अग्रवाल  ने मेरठ शहर के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही।  आश्वासन दिया कि व्यापारी व आम जनता की समस्याओं के लिए वह हर समय उपलब्ध हैं। उन्होंने मेरठ के प्रबुद्ध लोगो से मेरठ के विकास को गति प्रदान करने के लिए सुझाव वाट्सएप्प, ई-मेल अथवा पत्र के माध्यम से मांगे। महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं।  सभी को हर्बल रंगों व फूलो से होली खेलने के लिए प्रेरित किया व होलिका दहन में गाय के गोबर से बने कंडो व घर पर एकत्रित हुई पुरानी लकड़ी व पेड़ों की टूटी हुई टहनियों की होली जलाने को कहा। पेड़ो का महत्व बतलाते हुए होलिका दहन के लिए पेड़ न काटे जाने को कहा। मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता  अमित अग्रवाल  का मण्डप एसोसिएशन को पिछले 30 वर्षो से अधिक समय से दिए जा रहे सुझाव व समर्थन के लिए धन्यवाद किया । विधायक अमित अग्रवाल  को मेरठ मंडप एसोसिएशन की ओर से विधानसभा 2022 के चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी।

इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, प्रदीप बंसल, चेयरमैन सुबोध गुप्ता, नरेश कंसल, वाइस चेयरमैन गिरीश मित्तल, सुधीर प्रेमी, सुभाष चंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, नवीन अरोड़ा, सतीश मंगा, श्रीकृष्ण गुप्ता, विनीत अग्रवाल, संगठन मंत्री अनुज मित्तल, नमन अग्रवाल, मनीष शर्मा, आशीष बंसल, सुदीप अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, पवन अरोड़ा, अरुण कुमार, प्रभारी अशोक सिंघल, सूरज यादव, अपार मेहरा, राजू रस्तोगी, गगन गोयल, वीरेंद्र चौहान, समर अल्वी, सरबजीत नैयर, प्रेमपाल सिंह, संदीप आनंद, शिवा सिंघल, अनुज त्यागी, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वैभव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *