मासूम बरामद होली पर दे देते बलि

मासूम बरामद होली पर दे देते बलि

मासूम बरामद, होली पर दे देते बलि, पुलिस की सतर्कता व भाग दौड़ से सात साल की मासूम की हंसती खेलती जिंदगी सकुशल बचा ली गयी। पुलिस ने केवल बच्ची ही नहीं बचायी बल्कि उसको उठा कर ले जाने वाले दो युवकों को भी दबोच लिया। यह बच्ची बागपत में एक स्थान से बरामद की गयी है। बच्ची मिलने से परिवार वाले बेहद खुश हैं। पूरे मामले की यदि बात की जाए तो सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र स्थित छिजारसी गांव में रविवार को दोपहर के समय घर के बाहर खेल रही सात साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण हो गया। रविवार दोपहर एक बजे हुई घटना का पर्दाफाश कोतवाली पुलिस सोमवार देर रात तक नहीं कर सकी है। मासूम बरामद होली पर दे देते बलि, बच्ची को गोद में ले जाते हुए आरोपित की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि रविवार को दोपहर एक बजे के करीब उनकी सात साल की भतीजी घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक युवक उसका अपहरण कर ले गया। बच्ची का अपहरण होने के बाद पूरा परिवार खौफ में है। बच्ची को ले जाते आरोपित की तस्वीर  इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो गई। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे करीब बीस सीसीटीवी फुटेज को सोमवार को खंगाला गया है। कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है, आरोपित की भी पहचान कर ली गई है।

अपहरण हुई बच्ची का पिता कोतवाली क्षेत्र के जे ब्लाक स्थित एक कंपनी में हेल्पर का काम करता है। मासूम के चाचा ने घटना की जानकारी रविवार शाम को ही पुलिस को दे दी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गाजियाबाद और नोएडा के कई शेल्टर होम में  को आरोपित को तलाश गया। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र और उसके आसपास की झाड़ियों और जंगलों में भी पूरे दिन तलाशी अभियान चला। सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश लाल रंग की टीशर्ट पहले हुए है और बेखौफ होकर बच्ची को गोद में उठाकर ले जा रहा है। आरोपित की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर आरोपित की तस्वीर पूरे दिन तैरती रही। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *