मतगणना स्थल का निरीक्षण

मतगणना स्थल का निरीक्षण, 34 मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान दिनांक 09 अप्रैल 2022 को व मतगणना 12 अप्रैल 2022 को होगी। मतगणना कताई मिल परतापुर में संपन्न होगी। जनपद मेरठ में मतदान 17 मतदान केन्द्रों में होगा जिसमें 1678 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज आईजी प्रवीण कुमार, आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के0 बालाजी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि विभिन्न पहलुओ पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

25 तक आवेदन: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस0एल0 अग्रवाल ने बताया कि  मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रम, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं माटी शिल्पकला के व्यक्तिगत उद्यमियों, शिल्पियों, समूहों एवं समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंको से वित्त-पोषित कराने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं।  उन्होने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम रू. 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर 95 प्रतिशत तक की धनराशि ऋण के रूप में स्वीकृत होगी जिसमें पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपादान के रूप में देय होगी एवं परियोजना लागत में 05 प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा। उन्होने बताया कि इसके लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, माटीकला की परम्परागत जानकारी हो, वछित प्रशिक्षिण प्राप्त हो तथा 5 लाख की अधिक की परियोजना हेतु शैक्षिक योग्यता 8वीं पास हो। उन्होेने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 25 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 72/1 शास्त्रीनगर मेरठ से प्राप्त कर जमा करा सकते है।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *