मेडिकल में सड़‍क जागरूकता रैली

मेडिकल में सड़‍क जागरूकता रैली, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवम प्रशिक्षण लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 18 से 24 अप्रैल  तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के क्रम में गुरूवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गयी। मेडिकल कॉलेज के मीडिया सहप्रभारी डॉ विदित दीक्षित ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग से प्रारम्भ हो कर आपातकालीन विभाग, पी एम एस एस वाई बिल्डिंग, फ्लू ओ पी डी होते हुए पूरे अस्पताल व मेडिकल कैम्पस में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गयी। फार्मेसी कालेज के विभागाध्यक्ष डॉ एम के केसरी की देख रेख में फार्मेसी के छात्र छात्राओं द्वारा रैली में सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सड़क सुरक्षा सप्ताह की प्रभारी डॉ ललिता चौधरी ने की तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ केसरी ने छात्र छात्राओं को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने तथा सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ ललिता चौधरी, डॉ विभु साहनी, डॉ एस के पालीवाल, डॉ प्रदीप यादव, डॉ अमरेंद्र चौधरी, डॉ नीरज मसंद, डॉ रितु गुप्ता, डॉ राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।मेडिकल प्राचार्य डा. आर.सी. गुप्ता ने कहा कि जीवन अनमोल है, लापरवाही के चलते तनिक से जल्दबाजी काी बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि सड़क पर चलते वक्त पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। वाहन चलाते समय तनिक भी जल्दबाजी न करें। अपना और सड़क से गुजरने वाले दूसरे का भी जीवन बचाने का कार्य करें। क्योंकि ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा। इसलिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का मर्म समझे और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *