मेडिकल प्राचार्य ने किया ओपीडी का निरीक्षण, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय की सभी ओ पी डी का प्रधानाचार्य एवम ओ पी डी निरीक्षण टीम ने निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता तथा टीम की प्रमुख डॉ ललिता चौधरी, सदस्य डॉ जी एल निगम एवम डॉ प्रदीप कुमार ने निरीक्षण किया सभी ओ पी डी में व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी तथा आपातकालीन विभाग भी सुचारू रूप से संचालित हो रहा था जिससे प्रधानाचार्य सन्तुष्ट थे। मेडिकल प्राचार्य ने किया ओपीडी का निरीक्षण, मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि जनपद मेरठ के प्राइवेट चिकित्सकों की हड़ताल के दृष्टिगत ओ पी डी निरीक्षण टीम ने ओ पी डी का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने सभी सीनियर डॉक्टरों, संकाय सदस्यों, जूनियर रेसीडेंट्स छात्रों तथा इंटर्न्स डॉक्टरों को निर्देशित किया कि आज प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर हैं जिससे मेडिकल कालेज में रोज की तुलना में मरीज और ज्यादा संख्या में आये हैं अतः सभी डॉक्टर्स अपनी निर्धारित ओ पी डी में पूरे समय तक बैठकर मरीजों को परामर्श दें जिससे मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी पैदा ना हो। @Back To Home
मेडिकल प्राचार्य ने किया ओपीडी का निरीक्षण
