मेरठ में बढ़ रहा है संक्रमण, मेरठ में कोरोना के मंगलवार को तीन नए मामले सामने आए हैं। जिले में कोविड का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। लेकिन पिछले तीन माह में पहली बार तीन मरीज एक दिन में पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केस 8 पहुंच गए हैं। सीएमओ ने कोरोना की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई है सीएमओ का कहना है की कोरोना को लेकर जांच बराबर की जाए रही है। पिछले एक सप्ताह से ढाई हजार से तीन हजार लोगों की जांच प्रत्येक दिन की जा रही है। जिले कोरोना का कोई भी मरीज अब अस्पताल में भर्ती नहीं है। तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हैं वह अभी होम आइसोलेशन में हैं। इन सभी मरीजों के संपर्क वालों की जांच के लिए अलग अलग टीम बनाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज व सुभारती में कोविड वार्ड खाली हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर यहां मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया की मंगलवार को 3830 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली से आने वालों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने से मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर में 19 लोगों की जान जा चुकी है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन का कहना है की जिन 19 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है उनमें अधिकांश ऐसे थे जिन्हें कोरोना के साथ दूसरी बीमारी भी थीं।
मेरठ में बढ़ रहा है संक्रमण
