मेरठ में पेट्रोल सौ के पार, जैसी की आशंका जतायी जा रही थी ठीक वैसा ही हो रहा है, बुधवार को मेरठ में पेट्रोल की कीमतें सौ के पार पहुंच गयी हैंं, लेकिन हैरानी इस बात की है कि आए दिन पेट्रोलियम मूल्यों में वृद्धि से आम आदमी के तेल निकलने पर तमाम विपक्षी दल चुप्पी साधे हैं। भाजपाइयों की चुप्पी तो समझ में आती है क्योंकि उनकी सरकार है, लेकिन विपक्षी दल पब्लिक के तेल निकलने पर चुप क्यों है यह समझ से परे है। चुनाव में जो कांग्रेसी भाजपा से दो-दो हाथ का दम भरते थे, वो अब नजर भी नहीं आते। सपा व रालोद गठबंधन भी महंगाई के नाम पर सवाल उठाने से अब कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। रही बसपा तो वो तो चुनाव में कही नजर ही नहीं आ रही थी। आम आदमी पार्टी जो जनता की बात करती है उसके मेरठी नेता भी इस मुददे पर गुम हैं। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के बाद लोगों को सबसे ज्यादा डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने का अनुमान था। दस मार्च को मतगणना होने के बाद ही मेरठ शहर व देहात के पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल भरवाने के लिए भीड़ उमड़ी। पिछले नौ दिन से पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं। आज मेरठ में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया। मेरठ में 30 मार्च की सुबह पेट्रोल के रेट 100.50 रुपये पर पहुंच गए। वहीं डीजल 92.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। बुधवार सुबह पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.01 रुपए और डीजल के दाम 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गए।