महंगाई का चाैतरफा हमला, आम आदमी पर महंगाई का चाैतरफा हमला लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के लोगों को महंगाई का चौतरफा झटका लगना जारी है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित आम आदमी हो रहा है। उसको समझ नहीं आ रहा है कि किचन मैनेज करे या फिर बच्चाें की पढ़ाई अथावा घर के सदस्य की बीमारी पर खर्च करे। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आमदनी अट्ठनी और खर्चा रुपया। रही सही कसर पैट्रोलिय पदार्थों के दामों ने पूरी कर दी है। पिछले एक सप्ताह के दौरान सीएनजी, पीएनजी और एलजीपी के कमर्शियल सिलेंडर के दामों में जबरदस्त इजाफा किया गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस बीच मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, वहीं यही हाल रहा तो डीजल भी शतक लगा सकता है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों क्रमशः 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये और 61 पैसे प्रति लीटर हो गाय है, तो डीजल प्रति लीटर 95 रुपये और 87 पैसे मिल रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 119 रुपये और 67 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 103 रुपये और 92 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे तो डीजल की कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद शहर में दोनों के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। सोमवार को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की, जिसके बाद शहर में इसकी कीमत 64.11 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछले करीब एक महीने के दौरान सीएनजी की कीमत में 7वीं बार बढ़ी है। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इन इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद और गाजियाबाद शहर में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 66.68 रुपये पहुंच गई है जो पहले 64.18 रुपये प्रति किलो थी।