महामहिम पहुंचीं शामली विज्ञान केंद्र, प्रदेश की महाहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र शामली पहुंची। कुलपति डा. आरके मित्तल ने बुके देकरन उनका स्वागत किया। यहां लगायी गयी प्रदर्शनी का राज्यपाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कुलपति एवं प्रसार निदेशक डा. पीके सिंह ने वहां लगे स्टालों का भ्रमण कराया। साथ ही कृषि लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी। इस मौके पर गन्ने की सीड प्रजातियों की जानकारी दी। इससे पूर्व कैराना के सांसद प्रदीप चौधरी व एमएलसी का कुलपति ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि विगत तीन सालों से कैराना गन्ना उत्पादन में प्रथम रहा है। सांसद ने किसानों को कृषि केंद्र की उपयोगिता बतायी। एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रसार डा. पीके सिंह ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, वन अधिकारी एवं कृषि विद्यालय मेरठ से कुलसचिव डा. डीके सिंह, अधिष्ठाता कल्याण डा. अनिल सिरोही, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर प्रो. शमशेर एवं प्रसार निदेशालय से वैज्ञानिक उपस्थित रहे।