मुकेश व विमल पर भारी पड़े धर्मेन्द्र

मुकेश व विमल पर भारी पड़े धर्मेन्द्र

मुकेश व विमल पर भारी पड़े धर्मेन्द्र, एमएलसी चुनाव के मामले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल व जिलाध्यक्ष विमल शर्मा पर धर्मेन्द्र भारद्वाज भारी पड़े। भाजपा की ओर से अधिकृत रूप से जारी की गयी सूची में मेरठ-गाजियाबाद एमएलसी सीट से धर्मेन्द्र भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि यदि दावेदारी की बात की जाए तो मुकेश सिंहल को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मुकेश व विमल पर भारी पड़े धर्मेन्द्र, इसके पीछे भाजपाइयों का तर्क है कि मुकेश सिंहल को कैंट विधानसभा सीट से उतारे जाने की बात लगभग तय थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसमें बदलाव हाे गया, जिसके बाद माना जा रहा था कि एलएलसी की सीट के लिए उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। मुकेश सिंहल समर्थक भी इसको लेकर आला कमान से खासे आस लगाए बैठे थे, लेकिन भाजपा की अधिकारिक सूची के सामने आने के बाद उन्हें निराशा हुई है। हालांकि बदले माहौल में कोई भी खुलकर या आन दा रिकाड बोलने को तैयार नहीं। अन्य सीटों में मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह व आशीष यादव आशु, अलीगढ से ऋषिपाल, बुलंदशहर नरेन्द्र भाटी व मु.नगर-सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा का नाम भी सूची में शामिल है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *