नगरायुक्त से मिले बुलियन, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक के नेतृत्व में नगर आयुक्त मनीष बंसल से वर्तमान में चल रही तिलक वाचनालय एवं पुस्तकालय पार्किंग तथा मल्टीलेवल पार्किंग के संदर्भ में से मिला| इस अवसर पर सम्बंधित मांग पत्र नगर आयुक्त को एसोसिएशन की तरफ से महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने दिया| नगरआयुक्त ने हर बिंदु को गंभीरता पूर्वक पढा एवं त्वरित निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को उक्त संदर्भ में दिए| मल्टीलेवल पार्किंग के संदर्भ में भी घंटाघर बाजार क्षेत्र के निकट सभी बाजारों के व्यापारियों एवं उनके ग्राहकों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के अंदर स्थान चिन्हित कर, योजना बनाकर आगे बढ़ाने के संदर्भ में भी सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी| नगरायुक्त से मिले बुलियन, वर्तमान में चल रही तिलक वाचनालय पुस्तकालय पार्किंग के अंदर आर०ओ० वाटर कूलर, साफ-सफाई व्यवस्था, अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने, गाड़ियों की सुरक्षा हेतु टीन शेड, आदि की व्यवस्था के संदर्भ में नगर आयुक्त महोदय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आदेश करे| दीपक जौहरी ने वर्तमान में चल रही पार्किंग शुल्क को लेकर भी उसको कम करने का प्रस्ताव नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखा| प्रतिनिधिमंडल में अमित अग्रवाल, दीपक जौहरी, अकाश मांगलिक, विजयआनन्द अग्रवाल मौजूद रहे|
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में मेरठ के टाउन हाल स्थित तिलक पुस्तकालय का मुददा प्रमुखता से उठाया था। तिलक पुस्तकालय के महत्व पर उन्होंने प्रमुखता से प्रकाश डाला था तथा सरकार से उसको राष्ट्रीय धरोहर बनाए जाने का भी आग्रह किया था। उन्होंने सरकार को बताया था कि तिलक पुस्तकालय का जंगे आजादी में कितना व क्या महत्व था। लेकिन इन दिनों तिलक पुस्तकालय बदहाल है। उन्होंने सरकार से तिलक पुस्तकालय को संरक्षित श्रेणी प्रदान किए जाने का भी पुरजाेर तरीके से आग्रह किया। उनके प्रयास का पूरे मेरठ ने स्वागत व सराहना भी की है। लोग भी चाहते हैं कि तिलक पुस्तालय की हालत सुधरे।