नाकाम आशिक ने की प्रेमिका की हत्या

नाकाम आशिक ने की प्रेमिका की हत्या

नाकाम आशिक ने की प्रेमिका की हत्या, परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एकरफा इश्क कर रहे युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या की इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही एसपी देहात केशव कुमार व दूसरे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। युवती का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हत्यारे की तलाश की जा रही है।  सरेआम युवती की हत्या के बाद गांव में सनसनी मच गई। परीक्षितगढ़ थाना के नारंगपुर जिटौला निवासी शिवानी (18 साल) पुत्री दयाचंद दोपहर साढे तीन बजे पड़ोस में महिला अंजू की दुकान पर सामान लेने गई थी। इस बीच युवती इसी घर से सटे रघुवर मास्टर के यहां बच्ची को खिलाने लगी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक राजेश उर्फ राजू तमंचा लेकर पहुंचा। आरोपी युवक ने सरेआम शिवानी से सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ युवती जमीन पर गिर पड़ी। इस बीच आरोपी तमंचा लहराते हुए गांव में पैदल ही भाग निकला। युवती को आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां युवती को मृत घोषित कर दिया। परीक्षितगढ़ पुलिस व सीअओ सदर देहात पूनम सिरोही मौके पर पहुंची। और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यवती की मौत का पता चलने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं आरोपी युवक का कोई पता नहीं चला। आरोपी राजेश उर्फ राजू की एक साल पहले ही शादी हुई थी। युवक व युवती दोनों ही दलित बिरादरी से हैं। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया की युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था। जिसकी शादी हो चुकी थी। उसके बाद भी युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है की जांच में पता चला है की दोनों में दोस्ती रही।कुछ समय से मनमुटाव होने पर युवक परेशान चल रहा था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *