नवचंड़ी सिद्धपीठ पर नवरात्र पूजन, उत्तर भारत का प्रसिद्ध नौचंदी मेला जिसमें देश भर से दुकानदार आते हैं, उन नव चंड़ी देवी मंदिर में शनिवार को नवरात्र के मौके पर प्रथम दिन 9 दिन तक चलने वाली विशेष पूजा महोत्सव शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को तडके पौ फटने से पहले भारी संख्या में श्रद्धालुजन मंदिर परिसर में पहुंचने शुरू हो गए। भगवती नवचंड़ी को प्रसन्न करने के लिए तमाम लोग नंगे पांव भी पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना की गयी। नवचंड़ी सिद्धपीठ पर नवरात्र पूजन, इस मौके पर मंदिर प्रबंधक व पुजारी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम भी किए गए। भाजपा के तमाम बड़े नेता तथा व्यापारी नेताओं के अलावा दूरदराज से आने वाले भी नौचंदी मेला परिसर स्थित नवचंड़ी मंदिर पहुंचे। पूजा समारोह में शामिल हुए। संजय कुमार शर्मा ने बताया कि यह मंदिर करीब पांच सौ साल से ज्यादा पुराना है। इसका इतना पुराना होने के तो साक्ष्य मौजूद हैं। हालांकि माना जाता है कि मंदिर इससे भी पुराना है। यहां देश भर से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मेला काल में यहां विशेष आयोजन किया जाता है। @Back To Home
नवचंड़ी सिद्धपीठ पर नवरात्र पूजन
