निगम के दस्ते के आगे भाजपाइयों ने टेके घुटने, नगर निगम प्रवर्तन दल के ध्वस्तीकरण का विराेध करने पहुंचे भाजपाइयों को बैक फुट पर आकर घुटने टेकने पड़ गए। तमाम कोशिशों के बाद भी निगम का अभियान नहीं रोका जा सका। टीपी नगर स्थित बागपत रोड तथा तेजगढ़ी चौराहे पर अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया । नगर निगम को शिकायत मिल रही थी कि मलयाना फ्लाईओवर से आगे मलयाना पुलिस चौकी तक अतिक्रमण की बाढ़ सी आई हुई है । दुकानदारों तथा अन्य प्रतिष्ठान संचालकों के द्वारा सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके बड़े-बड़े टीन सैड डाल दिए गए हैं तथा बड़े-बड़े रैंप्स आदि बनाकर सड़क को अवरुद्ध किया हुआ है जिस कारण से हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है । नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने पूर्व में सभी संबंधित दुकानदारों तथा प्रतिष्ठानों के संचालकों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की चेतावनी दी । चेतावनी के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया ।
मंगलवार को प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में जेसीबी तथा ट्रैक्टर ट्रॉली आदि सामान लेकर मय पुलिस फोर्स के बागपत रोड पहुंची और लेखपाल राजकुमार तथा विज्ञापन लिपिक वैभव वार्ष्णेय के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण तथा अवैध विज्ञापन पटो के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया । जैसे ही टीम ने चार पांच दुकानों के सामने से बड़े-बड़े टीन शैड तोड़ने शुरू किए पार्षद अमित गुप्ता (मूर्ति वाले) तथा स्थानीय व्यापार संघ से जुड़े पदाधिकारी जगबीर ढाका आदि लोगों ने विरोध जताते हुए अभियान बंद करने को कहा लेकिन टीम ने उनको बताया कि सभी संबंधित दुकानदारों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को होली से पहले अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की दो बार चेतावनी दी जा चुकी है । लिहाजा अभियान नहीं रोका जा सकता । टीम को उच्चाधिकारियों से भी सख्त निर्देश मिले थे कि अभियान को सख्ती से चलाया जाए । इस प्रकार भारी विरोध तथा कहासुनी के बीच टीम ने अभियान चलाकर 100 से ज्यादा दुकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने पड़े सभी टीन शैडो को तोड़ दिया । दर्जनों अवैध रूप से सड़क पर निर्मित रैंमप्स को हटाया गया । दो लोहे की सीडी भी तोड़ी गई । निगम दस्ते के आगे भाजपाइयों ने टेके घुटने, दर्जनों विज्ञापन पटो को सड़क पटरी से हटाया गया । सभी दुकानदारों ने जो अक्सर सड़क पर सामान फैला कर रखते थे अपना सामान समेट लिया । इस प्रकार मिलयाना फ्लाईओवर के आगे से लेकर मलयाना पुलिस चौकी तक सड़क पटरी को दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कराया गया । किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल राजकुमार बालियान ने भी मौके का स्थलीय निरीक्षण किया तथा हटाए गए अतिक्रमण की समीक्षा की ।वही प्रवर्तन दल की दूसरी टीम ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में तेजगढ़ी चौराहे से पत्थर वालों के द्वारा सड़क पटरी पर कब्जा करके बनाए गए कच्चे-पक्के घरों को झोपड़ी समेत ध्वस्त किया गया । कुछ पत्थर वालों ने 1 दिन की और मोहलत मांगी जो उन्हें दे दी गई । नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, लेo जितेंद्र पाल सिंह मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार, रूपेश तोमर, धीरज कुमार, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह तथा अनिल कुमार अधाना आदि लोग शामिल रहे । @Back To Home