निगम व डेयरी संचालकों में मारपीट, औरंगशाह डिग्गी में आबादी के बीच एक तालाब को कुछ डेयरी संचालकों ने गोबर और कचरे से पाट दिया है। गुरुवार सुबह सफाई अभियान के दौरान यह जानकारी होते ही ग मनीष बंसल अन्य अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब 50 से ज्यादा पशुओं की अलग-अलग डेयरी उन्हें सड़क पर चलते मिली। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने भैंस जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई शुरू होते ही बखेड़ा खड़ा हो गया।पशु जप्त करने का विरोध करते हुए डेयरी संचालक मारपीट पर उतर आए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। मेडिकल थाने का पुलिस बल पहुंचा और तीन डेयरी संचालकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद निगम की टीम ने तालाब के चारों ओर गहरी खाई खुदवाने का काम शुरू किया। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने सफाई एवम खाद्य निरीक्षक रविशेखर को निर्देश दिया कि तालाब की जमीन से कचरा और गोबर साफ कराया जाए। एक नोटिस बोर्ड लगाया जाए। डेयरी संचालन पूरी तरह बंद कराया जाए। डेयरी संचालको की सूची बनाकर सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। डेयरी संचालकों के विरुद्ध मारपीट करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और गन्दगी फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान मौके परअपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह भी मौजूद रहे। औरंग शाहपुर डिग्गी के लोगों ने नगर आयुक्त से बताया कि डेयरियों की वजह से गन्दगी पूरे क्षेत्र में व्याप्त है। नालियों में गोबर बह रहा है। डेयरी संचालक अपने पशु सड़क पर बांधते हैं। जिससे लोगों का आवागमन बंद है। तालाब तो पाट ही दिया है। कचरा भी यहां डंप किया जा रहा है। जिससे दुर्गंध रहती है। रंगशाहपुर डिग्गी से नगर आयुक्त बार बार फोन कराते रहे। लेकिन मेडिकल थाने की पुलिस फिर भी देर से पहुंची। नगर आयुक्त ने पुलिस बल भेजने को कहा था। लेकिन मौके पर दो सिपाही पहुंचे। वह जब पहुंचे तब मामला शांत हो गया था।तीन डेयरी संचालक गिरफ्तार किए।ग