पड़ौसन से होली पर पथराव, होली के मौके पर पड़ौसन भाभी को लगाए रंग ने दो पक्षों में पथराव व मारपीट करा दी। जमकर लाठी डंडे चले। मेरठ के लावड़ में होली पर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। जिसमें लगभग आठ लोग घायल हो गए। शनिवार को चौकी पहुंचे घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया है। वहीं लावड़ में ही पड़ोस की भाभी को रंग लगाने पर खासा विवाद हो गया। पुलिस को इन मामलों में तहरीर मिली है। पुलिस कार्रवाई करेगी। बिसौला गांव में पड़ोस के रहने वाले दो परिवारों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें दोनों पक्षें के बीच जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। जिसमें एक पक्ष के नीरज, मनोज, सतीश व रेखा घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के नितिन, टिंकू, प्रकाश, संतलेश घायल हुए। दोनों पक्ष के लोग शनिवार सुबह लावड़ चौकी पहुंचे और एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। वहीं दोनों ही पक्ष ने आरोप लगाए की गांव के बाहर से मारपीट करने के लिए युवा बुलाए गए थे। जिन्होंने धारदार हथियारों से हमले किए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दौराला सीएचसी भेज दिया है। मामाले में लावड़ चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी का कहना है कि दो पक्षों में विवाद की तहरीर मिली है। घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। @Back To Home
पड़ौसन से होली पर पथराव
