पाक में गिरी भारतीय मिसाइल, पाकिस्तान में मिसाइल गिरने की घटना पर केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि ‘तकनीकी खामी’ की वजह से हादसा हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘तकनीकी खामी’ की वजह से 9 मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई. मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को कहा कि भारत की ओर से आई एक मिसाइल पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके के पास गिर गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘तकनीकी खराबी के कारण 9 मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। पाक में गिरी भारतीय मिसाइल, बयान में कहा गया, पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी. यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को तलब कर ‘मिसाइल’ द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का कथित रूप से बिना उकसावे के उल्लंघन करने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तान ने घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच की मांग भी की, विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा कि भारतीय राजनयिक को ‘उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु’ द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन के बारे में बताया गया। यह भारत में ‘सूरतगढ़’ से नौ मार्च को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 43 मिनट पर पाकिस्तान में घुसी थी। जिससे असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा। विदेश कार्यालय ने कहा, भारतीय राजनयिक को बताया गया कि इस उड़ने वाली वस्तु को अविवेकपूर्ण तरीके से छोड़े जाने से न केवल असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा, बल्कि इससे मानवीय जीवन पर भी खतरा पैदा हुआ। @Back To Home