प्रशांत की कांग्रेस में एंट्री पर सधी टिप्पणी, पटना. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज है. सोमवार को पटना (Patna) में जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से जब इस संबंध में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने स्पष्ट कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर से हमारा संबंध पहले से है. वो पहले बीजेपी के साथ थे, बाद में हमारे साथ हैं. वो जहां भी जा रहे हैं, वो उनका व्यक्तिगत फैसला है. हम से उनका संबंध दूसरा है. यदि हमसे उनकी बातचीत होगी तो हम हालचाल पूछ लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर कहा कि अभी पूरे मामले पर क्या हुआ इसकी जानकारी हमें नहीं है. भारतीय जनता पार्टी से इस मामले पर बातचीत नहीं हुई है. जनता मालिक है, जनता जिसको वोट दे. उपचुनाव में हार कोई बड़ी बात नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा के संसदीय उपचुनाव में जीत पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बिहारी बाबू और बंगाली बाबू में क्या फर्क है. सभी लोगों को हिंदुस्तान में बाबू हो जाना चाहिए. वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है, और लगातार जांच चल रही है. जो भी जरूरत होगी, जो भी कार्रवाई करनी होगी, वो की जाएगी. भीषण गर्मी को देखते हुए भी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. संक्रमण के चौथे लहर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की सूचना मिली है. हम मीडिया से भी अपील करते हैं कि लोगों को जागरूक करते रहें, जो संक्रमित हुए हैं वो अपना इलाज कराएं. विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सीएम ने कहा कि वो लगातार कई वर्षों से इसके लिए प्रयासरत हैं. जब भी जरूरत पड़ती है, हम बताते रहते हैं. लेकिन इसे अभी मुद्दा बनाने से कोई फायदा नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जब से काम करने का मौका मिला है दो समुदायों के लोगों के बीच जारी विवाद को खत्म किया है. पुरानी सरकार में यह बहुत होता था.
प्रशांत की कांग्रेस में एंट्री पर सधी टिप्पणी
