पर्यावरण मंत्री से मिले सांसद, मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एक प्रतिनिधि मंडल लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव सें मिले। सांसद के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री को पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर आए दिन जारी किए जा रहे सरकार के निर्देश व उनको लागू करने के केंद्र व स्थानीय अधिकारियों के तरीकों पर गहरी आपत्ति दर्ज की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि मेरठ हापुड़ समेत पूरे वेस्ट यूपी की औद्योगिक इकाइयाें का संचालन करने वाले खुद पर्यावरण को लेकर खासे चिंतित हैं। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों में भी सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन पर कुछ व्ययवहारिक आदेश थोपे जा रहे हैं। जो पूरी तरह से अनुचित है। इन अनाप शनाप आदेशों के चलते एमएसएमई व दूसरे औद्योंगिक इकाइयों के संचालन में भारी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। इस प्रतिनिध मंडल में आईआईए मेरठ, मेरठ टेक्सटाइल ड्राइंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन, एनसीआर पेपर मिल एसोसिएशन, भारतीय ईंट एंव टाइल निर्माता महासंघ के अलावा दूसरी औद्योगिक इकाइयों से जुडे़ प्रतिनिधि जिनमें नवीन आरोर भी शामिल थे, मौजूद रहे। आईआईए मेरठ चेप्टर के डिविजनल अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने जानकारी दी कि उन्हें उम्मीद है कि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के प्रयास से कुछ न कुछ राहत एमएसएमई इकाइयों को अवश्य मिलेगी। अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एमएसएमई इकाइयों लाखो को रोजगार का साधन हैं। इसलिए प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर अनाप शनाप कायदे कानून इन पर थोपे जाएं। @Back To Home