पहले माफी अब स्मिथ का इस्तीफा

पहले माफी अब स्मिथ का इस्तीफा

पहले माफी अब स्मिथ का इस्तीफा, दुनिया की बड़ी सेलेब्रिटी में शुमार स्मिथ ने पहले माफी मांगी और अब इस्तीफा दे दिया है। यह सब एक थप्पड़ ने करा दिया। दुनिया के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने अकादमी से इस्तीफा दे दिया है। ऑस्‍कर अवॉर्ड शो में होस्‍ट क्रिस रॉक को थप्‍पड़ मारने के बाद उठे विवाद के बाद विल स्मिथ ने यह कदम उठाया है। उन्‍होंने शुक्रवार दोपहर इस्‍तीफा भेजने के बाद एक फिर सभी से माफी मांगी है। बता दें कि हाल ही में हुए 94वें ऑस्कर्स 2022 अवॉर्ड सेरेमनी में क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन का मजाक बनाया था, जिसपर अभिनेता ने उन्हें मंच पर सबके सामने थप्पड़ मारा था। हालांकि विल स्मिथ ने उसके लिए माफी भी मांगी थी। उल्लेखनीय है इस थप्पड़ कांड की गूंज पूरी दुनिया की सेलिब्रिटी के बीच सुनायी दी थी। किसी ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि ऑक्सर्स जैसे अवार्ड समारोह के मंच पर ऐसा भी हाे सकता है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *