पेशी से फरार अब शिकंजे में, एसटीएफ नोएडा व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन साल पहले कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुए 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ सावल पुत्र बड्ढा बावरिया को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ सांवल के खिलाफ जिले में छह व अलीगढ़ में दो तथा हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में एक मुकदमा समेत कुल नौ मुकदमा दर्ज014 में सुनील उर्फ सांवल व उसके जगदीश व कई बावरिया साथियों के साथ जनपद में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया था। जिन्हे जेल भेज दिया गया था। 15 जनवरी 2019 में सुनील उर्फ सांवल पुत्र बड्डा बावरिया बुलंदशहर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। नाेएडा एसटीएफ के उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर कोर्ट के पेशी के दौरान फरार हुए 50 हजार रुपये का इनामी गुजरात के सरेन्द्रनगर जिले के राजसीतापुर में रह रहा है। एसटीएफ उपनिरीक्षक ने नगर कोतवाली के राजेन्द्र ओजस्वी के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार को गुजरात के सरेन्द्रनगर जिले के राजसीतापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कुख्यात को जेल भेज दिया है। कुख्यात बदमाश पर जिले के थाना नगर कोतवाली, ककोड़,डिबाई में लूटपाट व अन्य मामलों में छह मुकमदा दर्ज हैं। कुख्यात के खिलाफ हरियाणा और अलीगढ़ में भी मुकदमा दर्ज हैं। हरियाणा के एक मुकदमा उसे सात साल की जेल हो गई थी। इसमें वह फरार चल रहा था। 2014 में सुनील उर्फ सांवल व उसके जगदीश व कई बावरिया साथियों के साथ जनपद में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया था। जिन्हे जेल भेज दिया गया था। 15 जनवरी 2019 में सुनील उर्फ सांवल पुत्र बड्डा बावरिया बुलंदशहर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। नाेएडा एसटीएफ के उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर कोर्ट के पेशी के दौरान फरार हुए 50 हजार रुपये का इनामी गुजरात के सरेन्द्रनगर जिले के राजसीतापुर में रह रहा है।