पीट-पीटकर दोस्तों ने की हत्या, यूपी के सहानपुर में मामूली सी बातों पर हत्याओं का चलन बढ़ता ही जा रहा है। यहां कभी किसी बात को लेकर हत्या कर दी जा रही है तो कभी दो मुक्कों में युवक को मार दिया जा रहा है। इन हत्याओं की चर्चा जिले में अभी थमी भी नहीं थी कि शुक्रवार की देर रात एक रेलवे कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रेलवे कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था। रास्ते में मिले कई युवकों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। घायल अवस्था में वह घर पहुंचा और सो गया। शनिवार की सुबह रेलवे कर्मचारी मृत मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। रअसल, सदर बाजार थानाक्षेत्र के वेदविहार निवासी 33 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र स्व. नारायण सिंह रेलवे विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। शुक्रवार की रात मुकेश अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए एक रेस्टोरेंट में गया था। रात के करीब 10 बजे मुकेश को उसके दोस्त छोड़ने के लिए घर आ रहे थे। जब मुकेश और उसके दो दोस्त कोरी माजरा की मुख्य पुलिया पर पहुंचे तो वेदविहार के ही रहने वाले रोहित, टीटू, नीशू मिल गए। मुकेश के साथ तीनों ने पहल बातचीत की। इसके बाद झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों युवकों ने पास में हो रहे देवी जागरण से फोन करके और युवकों को बुला लिया। इन युवकों ने मुकेश और उसके दोस्तों को बुरी तरह से पीटा। दोस्त को अपनी जान बचाकर भाग गए, लेकिन मुकेश जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपित भी फरार हो गए। किसी तरह मुकेश घायलावस्था में उठा और अपने घर चला गया। पत्नी ने भी मुकेश से कई बार पूछा कि क्या वह ठीक है। उसने हर बार बताया कि ठीक है और सो गया। शनिवार की सुबह मुकेश अपने घर में मृत मिला है। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।