पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे, गाजियाबाद निवासी युवक से लूट करने वाले दो संदिग्ध लुटेरे पुलिस ने दबोचे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरासिया के नेतृत्व में सर्किल के लिसाड़ीगेट पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्र में संदिग्ध लुटेरे दबोचे गए हैं। मुरादनगर निवासी युवक अपनी ससुराल जा रहा था। जहां बदमाशों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उससे मोबाइल नकदी और अन्य सामान लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी मोहसिन खान की समर कालोनी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ में ससुराल है। रविवार आधी रात मोहसिन बस अड्डे से उतरकर अपनी ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह भूमिया पुल के पास पहुंचा, तभी तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर युवक से लूटपाट शुरू की। युवक ने विरोध किया, तो बदमाशों ने बेरहमी से मारा पीटा और इसके फिर तमंचा दिखाकर मोबाइल, नकदी आदि लूट ली। इसके बाद तीनों बदमाश स्कूटी से फरार हो गए। रात में लूट की सूचना पर इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। पीड़ित युवक ने बताया की बदमाश बहुत देर से पीछा कर रहे थे। उनके पास तमंचे भी थे। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर देगी। @Back To Home