पुलिस वालों ने जमकर खेली होली, पब्लिक की होली के एक दिन बाद पुलिस वालों ने शनिवार को जमकर होली खेली। पुलिस लाइन के अलावा सभी थानों में होली के मौके पर ढोल की थाप पर पुलिस वाले जमकर थिरके। कप्तान प्रभाकर चौधरी के आवास पर भी होली का रंग गुलाल जमकर उड़ा। केवल मेरठ ही नहीं बल्कि यूपी के तमाम जनपदों से हमारे संवाददाताओं ने पुलिस वालों की होली की खबरें भेजी हैं। मेरठ की यदि बात करें तो लाइन में एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित अन्य अफसर भी मिलकर होली खेल रहे हैं। पुलिसकर्मी ढोल नगाड़े पर डांसकर होली मना रहे हैं, वहीं फायर ब्रिगेड से पुलिसकर्मियों पर रंगों की बरसात हो रही है। प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में अन्य पुलिस कर्मियों के संग रंगोत्सव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। रंग लगवाया भी और लगाया भी। इतना ही नहीं जमकर ठुमके भी लगाए। पुलिसकर्मियों की होली में फायरब्रिगेड की गाड़ी को रंग से भर लिया गया है। पुलिसकर्मी मैदान में इसी गाड़ी से एक दूसरे पर रंग की बरसात कर रहे हैं। गुलाबी और हरा रंग पुलिसकर्मियों पर बरसाया जा रहा है। ढोल पर डांस हो रहा है वहीं गुलाल बम और पिचकारी से भी पुलिसकर्मी एक दूसरे पर रंग छोड़ रहे हैं। अफसरों के साथ रंगरूट भी गुलाल उड़ाकर होली खेल रहे हैं। पुलिस लाइन में रंगोत्सव की शुरूआत रंगरूटों ने की। उन्होंने जमकर धमाल किया। उन्होंने अफसरों को भी रंग लगाया। इस मौके पर एसपी सिटी विनित भटनाकर, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी क्राइम अनित कुमार, एएसपी सूरज राय, सीओ कोतवाली अरविंद चौरासिया सरीखे तमाम अधिकारी व थानेदार भी मौजूद रहे। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र