प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO शिखर सम्मेलन में, इस दौरान उनके साथ उजबेकिस्तान, चीन, रूस, ईरान व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बैठक के बाद हिंदी में सभी राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित किया। सम्मेलन में हिस्सा लेने समरकंद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हुई। द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पुतिन ने नरेंद्र मोदी को रूस आने का भी न्यौता दिया और उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी। वहीं समरकंद में आयोजित एससीओ समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ की अगली कुर्सी संभालने पर भारत को बधाई दी और कहा कि हम अगले साल सम्मेलन की मेजबानी में भारत का समर्थन करेंगे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को एससीओ प्रेसीडेंसी के लिए बधाई दी और भारत की सफलता की कामना की, शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर इस साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी. बता दें कि दौरा पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।