पच्चीस हजारी की संपत्ति कुर्क, फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी हत्यारे अपराधी की संपत्ति बुधवार को पुलिस ने कुर्क कर ली है। बागपत के गांव बसी में दिन दहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपित 25 हजार के ईनामी व गैंगस्टर कपिल बसी के मकान को पुलिस ने सील किया। कार्रवाई पर गैंगस्टर की मां व भाभी का रो रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने गांव में एलान कराने के बाद कार्रवाई की। खेकड़ा के बसी गांव निवासी गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल पर बागपत, हरियाणा व दिल्ली में 31 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट डकैती आदि घटनाएं प्रमुख हैं। करीब चार माह पूर्व गैंगस्टर जमानत पर जेल से छूटा था। गांव 31 जनवरी को दिनदहाड़े वृद्ध सतसिंह व उनके पोते मनदीप की जंगल में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। दोनों के शरीर से करीब 20 गोलियां मिली थी। उक्त मामले में मनदीप की मां ने कपिल व सात अन्य पर हत्या का मुकदमा कराया था। दोहरे हत्याकांड में फरार कपिल पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया। नामी गैंगस्टर कपिल के आपराधिक इतिहास को देखते हुए डीएम राजकमल यादव के निर्देशन में बुधवार को सीओ युवराज सिंह के निर्देश में कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की 11.04 लाख रुपये की संपत्ति सील की। पुलिस ने गांव में कार्रवाई को लेकर एलान भी कराया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान से पशुओं को परिवार के लोगों के सुपुर्द किया। मां अमरेश व भाभी रेशू रोते हुई घर से बाहर निकल गई। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि के आदेश पर गिरोह बंदी के तहत 14(1) की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान खेकड़ा व चांदीनगर पुलिस मौजूद रही। @Back To Home
पच्चीस हजारी की संपत्ति कुर्क
