पूजा को मिला फिल्म में मौका, लखनऊ के एक मीडिल क्लास परिवार की बेटी पूजा वर्मा का अभिनेत्री बनने का सपना मुंबई की फिल्म नगरी ने पूरा कर दिया। यहां मौका मिलने के बाद पूजा बेहद बेहद खुश है। पूजा को मिला फिल्म में मौका, इसके साथ ही मम्मी पापा का नाम रौशन करने का उनका सपना भी पूरा होने जा रहा है।
कसम खाई थी अभिनेत्री रेखा( पूजा) वर्मा बचपण से सपना था एक हीरोईन होने का और उन्होने करके दिखाया। हालांकि इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। स्कूल पढाई करकेआपने माता पिता बहोत गरीबी थी लेकिन बॉलिवूड मे नाम रोशन करणा बहुत मुश्किल है काम करते समय मुझे मेरे फ्रेंड ने जानकारी दी कि अलबम भोजपुरी मूवी सोंग,हिंदी वेबसिरीज, और हिंदी मुवी मे बहुत कुछ सीखने को मिला और अभी मुझे चार हिंदी मुवी का ऑफर है। बहोत सारे डायरेक्टर प्रोडूसर सपोट करते है और मुझे सारे दोस्त लाईक करते इस्टिंग्राम फेसबुक पर मुझे मम्मी पापा का नाम रोशन करना है मै हमेशा फैशन शो जाती हू मुझे अच्छे काम हिंदी फिल्म मे काम करने का मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने सभी मदद करने वालों व अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया है। @Back To Home