पंजाब में फ्री बिजली का वादा पूरा

पंजाब में फ्री बिजली का वादा पूरा

पंजाब में फ्री बिजली का वादा पूरा,पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया। भगवंत मान सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से सभी घरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। ये जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से साझा की गई है। बता दें कि पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है। इस मौके पर सूबे की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए ये बड़ा ऐलान किया।इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। अब सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए ये घोषणा की है कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। बता दें कि हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। बताया गया कि इस बैठक में ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी, इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी। इस मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा।अपंजाब सरकार ने एक जुलाई, 2022 से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों में यह घोषणा की गई। यह पंजाब में आप सरकार के 30 दिन के रिपोर्ट कार्ड से संबंधित था। शनिवार को सीएम भगवंत मान इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को जालंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को ‘खुशखबरी’ दी जाएगी। पंजाब पहले से ही कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली मुहैया करा रहा था। प्रदेश में सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है।

@HOME

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *