पुण्यतिथि पर मंजू गोयल का स्मरण

पुण्यतिथि पर मंजू गोयल का स्मरण

पुण्यतिथि पर मंजू गोयल का स्मरण, कैंट बोर्ड वार्ड सात की सदस्य रहीं मंजू गोयल का उनकी पहली पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में लोगों ने भावपूर्ण स्मरण किया। इस मौके पर अनेक लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि धर्म परायण दिवंगत बोर्ड सदस्य के दरवाजे सभी के लिए खुले थे। धर्म व समाज के कल्याण के कामों में वह हमेशा आगे रहती थीं। गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहती थीं। शायद यही वजह थी जो कैंट बोर्ड वार्ड छह के लोग किसी भी वक्त उनके पास फरियाद लेकर आ जाते थे। अपने क्षेत्र में उनकी पहचान एक मां, बहन और बेटी सरीखी थी। वह सबकी मदद करने के साथ ही मान सम्मान देती थीं। लोगों का कहना है कि मंजू गोयल की कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती। उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलकर तथा उनके द्वारा शुरू किए गए कल्याण कारी कामों के द्वारा ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। वह हमेशा अपने क्षेत्र के दिलों में जिंदा रहेंगी। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *