रणवीर की हुई आलिया, Ranbir Alia Marriage Today Live Update: बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए । पंजाबी रीति- रिवाज से होने वाली इस शादी की तैयारियां लगभग पूरी काफी पहले ही पूरी हो चुकी थीं। बस सात फेरे बाकि थी वो भी हो गए। शादी को सुपर सिक्रेट बनाए रखने के लिए दोनों ही कलाकारों और उनके परिवार की तरफ से सुरक्षा काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में फैंस को रणबीर और आलिया का इस बहुप्रतीक्षित शादी की झलक पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहे हैं। रणधीर कपूर, बबिता कपूर और करिश्मा कपूर जैसे करीबी रिश्तेदार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के लिए वास्तु भवन पहुंचे हुए थे। इनके अलावा रणबीर-आलिया की शादी में आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी पहुंचे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बड़ी बहन शाहीन भट्ट और दोस्त आकांशा रंजन कपूर आलिया को मंडप तक लेकर पहुंची जहां सात फेरे के लिए रणवीर पहले से ही तैयार थे। विधि विधान से तमाम रस्मे अदा की गयीं। इससे पूर्व करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंचीं। उनके लिए आज का दिन सबसे खास है। क्योंकि सगे भाई की शादी है। वह अपने शौहर सैफ अली खान के साथ पहुंची तो बेहद खूब सूरत नजर आ रही थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी में पहुंचते ही करण जौहर सबसे पहले आलिया भट्ट से मिलने पहुंचे। करण आलिया को देख इमोशनल हो गए। बता दें कि करण जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं। उनकी आंखें भर आयीं। उन्हें देखकर आलियां भी इमोशनल होकर उनके सीने से लग गयी। वहां मौजूद अन्य ने उन्हें संभाला। शादी का यह जश्न वाकई गजब नजर आया। रणवीर अपने पिता ऋषि को मिस कर रहे थे। उनकी मां नीतू उन्हें संभाल रही थीं।