रंजिशन किसान की हत्या जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में किसान की जमीनी रंजिश में फावड़े से काट कर शुक्रवार सुबह को हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी और उसका साथी मौके से फरार हो गए। कलंजरी गांव निवासी इंद्रवीर पुत्र भोपाल किसान थे। गांव निवासी एक महिला कि कुछ जमीन इंद्रवीर ने कुछ समय पहले बिकवाई थी। रंजिशन किसान की हत्या, इसी बात को लेकर महिला के देवर नवराज से इंद्रवीर का विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में शुक्रवार की सुबह नवराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के बाहर इंद्रवीर को फावड़े से काट कर मार डाला। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर दौडी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिशें भी दे रही हैं। कुछ को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। हत्या की इस वारदात से परिवार में कोहराम मचा है। गांव वाले जबरदस्त गुस्से में हैं। तनाव देखते हुए पुलिस भी सतर्क है। @Back To Home