रंजन शर्मा ने जताया आभार

रंजन शर्मा ने जताया आभार

रंजन शर्मा ने जताया आभार, नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष व शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरे रंजन शर्मा प्रभाकर ने मतदाताओं का आभार जताया है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि वह देवतुल्य मतदाताओं का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस हाईकमान व प्रदेश तथा स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। रंजन शर्मा ने चुनाव के दौरान उनके साथ लगी टीम के तमाम सदस्यों का भी आभार जताया है। उन्होंने प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों का भी शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए आभार जताया। रंजन शर्मा ने बताया कि चुनाव से निपटने के बाद अब वह पूर्व की भांति महानगर की जनता की नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के लिए एक बार फिर से नए सिरे से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र जहां से जनता ने उन्हें चुनकर नगर निगम के सदन में भेजा है, उनके हर दुख सुख में सदा साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनका सारा ध्यान वार्ड व मेरठ महानगर की समस्याओं को दूर कराने पर है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *