ऋचा सिंह कमेटी में शामिल

ऋचा सिंह कमेटी में शामिल, जज्बा, हिम्मत और समर्पण और कर्मठता की पहचान बनी है श्रीमति ऋचा सिंह, ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा, जिनको महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफारमेंशन एंड टैक्नोलोजी, नोयडा के द्वारा महिला उत्पीड़न की आंतरिक समिति में चयनित किया गया है। इस समिति में चार सदस्य रहेंगी जिसमें तृप्ति अग्रवाल डीन , महर्षि यूनिवर्सिटी पीठासीन अधिकारी होंगी । श्रीमती ऋचा सिंह अपने कार्य क्षेत्र की जानी मानी प्रतिष्ठित हस्ती हैं जो दिन -रात एक कर ना केवल बच्चों के भविष्य, गऊ रक्षा,वस्त्र -पुस्तकों के वितरण ,वृक्षारोपण में ही नहीं अपितु समाज के विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न रहकर अनेक सामाजिक कार्यों में संलग्न हैं। सपनो में जब होती है जान तो कौन रोक सकता है उड़ान। कार्य स्थल पर महिला उत्पीरण जैसे ज्वलंत समस्या के निवारण हेतु समिति बनाने के लिये ऋचा सिंह महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा का आभार प्रकट करती हैं और यह विश्वास दिलाती हैं कि सम्पूर्ण दायित्व से वह इस पद को न्याय पूर्वक और निष्ठा से निभाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण व बेहद ज्वलंत विषय पर उन्होंने विगत दिनों एक परिचर्चा भी की थी। जिसमें बेहद करीने से कामकाजी महिलाओं की कार्य स्थल पर होने वाले असुविधाओं को उकेरा था। साथ ही यह भी कि किस प्रकार से एक कामकाजी महिला खुद को कार्यस्थल पर आसपास के माहौल में सुरक्षित रख पाती है। महिला सराेकारों के लिए ऋचा सिंह कोई नया नाम नहीं है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *