राइफल समेत सिपाही गायब, विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए राइफल लेकर रवाना हुए हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह लापता हो गए हैं। न तो वह पुलिस लाइन पहुंचे और न ही घर पहुंचे। लालकुर्ती थाना पुलिस ने एसएसपी को रिपोर्ट भेजी है। वहीं प्रतिसार निरीक्षक ने भी लालकुर्ती पुलिस से संपर्क साधा है। ज्ञानेंद्र का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिया गया है, हालांकि नंबर लगातार बंद आ रहा है। हेड कांस्टबल ज्ञानेंद्र सिंह को 23 फरवरी को बहराइच और महाराजगंज में चुनाव डयूटी करने के लिए पुलिस लाइन से रवाना किया गया था। पूरी फोर्स छह मार्च को मेरठ वापस आ गई है, लेकिन ज्ञानेंद्र सिंह नहीं आए। लालकुर्ती पुलिस ने परिजनों को फोन किया तो पता चला कि वह घर भी नहीं पहुंचे हैं। ज्ञानेंद्र सिंह को पुलिस लाइन शस्त्रागार से 303 बोर रायफल कारतूस के साथ गैर जनपद रवाना किया गया था। वहीं प्रतिसार निरीक्षक भी इस मामले में लालकुर्ती पुलिस से संपर्क किया है। प्रतिसार निरीक्षक मुकेश सिंह रावत ने बताया कि परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। किसी नतीजे पर पहुंचा ठीक नहीं। मामले को लेकर विभाग गंभीर है। राइफल समेत सिपाही गायब, कुछ अन्य कारण भी देरी से पहुंचने के हो सकते हैं, लेकिन जब तक ज्ञानेन्द्र सिंह से संपर्क न हो तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला है। @Back To Home