रोडवेज कर्मचारी संघ का ज्ञापन, रोडवेज कर्मचारी संघ ने अवैध रूप से संचालित की जा रही डग्गामार बसों की वजह से हो रही समस्याओं को लेकर डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन दिया। क्षेत्रीय मंत्री राजीव त्यागी ने बताया कि शहर में मैट्रो रेल व हाई स्पीड ट्रेन यानि रैपिड रेल का कार्य निर्माणाधीन है। जिससे मेरठ-दिल्ली मार्ग पर सड़क पर जबरदस्त जाम रहता है। इसके बावजूद दिल्ली रोड, भैंसाली, जली कोठी, रेलवे रोड, घंटाघर चौराहा, पुराना बागपत स्टेंड चौराहा आिद पर अवैध संचालन के मकसद से बसें खड़ी रहती हैं। राजीव त्यागी ने कमिश्नर को बताया कि इसकी वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। इन इलाकों में लगने वाले जाम के कारण पूरे महानगर का जाम प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि कुछ समय से इसी प्रकार की डग्गामार बसें सोतीगंज चौराहे से यूटर्न लेकर प्लाजा सिनेमा के पस खडी हो जाती हैं। इतना ही इनके दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन बसों में यात्री भैंसाली रोडवेज स्टैंड के सामने से ही बैठाए जाते हैं। बस स्टैंड का स्टाफ यदि इसका विरोध करता है तो डग्गामार बसों में चलने वाला स्टाफ मारपीट पर उतर आता है। क्षेत्रीय मंत्री ने कमिश्नर से डग्गामार बसों के संचालन पर कठोर कार्रवाई व इसके लिए जिम्मेदार की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की मांग की है। Back To Home